कौशांबी: जिले में एक प्रवासी मजदूर की ट्रक से गिर कर मौत हो गई है. आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचित किया. सूचना मिलते ही परिजन शव लेने के लिए जौनपुर से कौशांबी के लिए रवाना हो चुके हैं.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गांव के पास नेशनल हाईवे की है. जहां लोगों ने एक युवक का शव नेशनल हाईवे के किनारे पड़ा देखा. शव देखकर ग्रामीणों ने सूचना कोखराज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल मिला, जिससे युवक की पहचान जौनपुर के कतरावा थाना क्षेत्र के बधवा गांव निवासी राहुल के रूप में की गई, जो मुंबई में रहकर काम कर रहा था.