कौशांबीःमंझनपुर थाना क्षेत्र में आम के बाग में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी पत्नी का आरोप है कि पहली पत्नी के नहीं आने से वह परेशान था और अपनी जान दे दी.
मंझनपुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर काशीराम कॉलोनी का रहने वाला संगम लाल काफी दिनों से परेशान चल रहा था. उसकी पहली पत्नी से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. रोज-रोज के झगड़ो से तंग आकर वो मायके चली गयी. इसके बाद संगम लाल के साथ एक दूसरी महिला रहने लगी, जो अपने को संगम लाल की दूसरी पत्नी बताती है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस महिला से भी संगम लाल का तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था. इसके बाद संगम लाल गुमसुम रहने लगा और बुधवार की सुबह उसने आत्मघाती कदम उठाते अपनी जान दे दी. जब कॉलोनी के लोगों की नजर पड़ी, तो वो लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संगम लाल की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. वहीं, दूसरी पत्नी का आरोप है कि पहली पत्नी के चले जाने से वह परेशान था और पुलिस से शिकायत भी की थी.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है. बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है, जो पोस्टमार्टम से तथ्य प्रकाश में आएगा. उसी हिसाब से जो परिजन चाहेंगे, वह कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः खौफनाक वारदात! डॉक्टर पत्नी की हत्या कर दहेज के संदूक में रखा शव, ऐसे खुला राज