उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: अधेड़ ने खाया जहर, पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - accused of harassing police

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस से परेशान होकर एक युवक मानसिंह ने जहर खा लिया. हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
अधेड़ ने खाया जहर.

By

Published : Feb 6, 2020, 3:10 PM IST

कौशांबी: जिले में एक अधेड़ ने पुलिस से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही है. जिसके कारण उसने जहर खा लिया. अधेड़ की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. एसपी के मुताबिक अधेड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी.

अधेड़ ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप.

जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी गांव निवासी जगत नारायण का बेटा काफी दिनों से गायब है. मामले में जगत नारायण ने मान सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पश्चिम शरीरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस मान सिंह से लगातार पूछताछ कर रही थी.

पुलिस से तंग होकर खाया जहर
मानसिंह ने पुलिस को बताया कि जगत नारायण और उसके बीच पुरानी रंजिश चल रही है. इसके कारण जगत पाल ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बावजूद पुलिस भी उसे लगातार परेशान कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद हालत बिगड़ती देख परिजनों ने मान सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के 4 लोगों का बंद कमरे में मिले शव

पश्चिम शरीरा थाने में किशोर के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी. अधेड़ द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details