उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: खेत में बेहोशी हालत में मिला अधेड़, अस्पताल में भर्ती - middle aged found in unconscious condition from farm

कौशांबी जिले में एक नहर के पास खेत में बुधवार सुबह एक अधेड़ रस्सी से बंधा बेहोशी की हालत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को होश में लाकर पूछताछ की और अस्पातल में भर्ती कराया.

खेत में बेहोशी की हालत में मिला अधेड़.
खेत में बेहोशी की हालत में मिला अधेड़.

By

Published : Jun 10, 2020, 2:15 PM IST

कौशांबी:जिले के कोतवाली से कुछ दूर नहर के किनारे बुधवार सुबह खेत में एक अधड़े बेहोशी की हालत में मिला. अधेड़ का हाथ-पैर बंधा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बेहोशी की हालत में मिला अधेड़
मामला कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली का है. यहां नजदीक नहर के किनारे खेतों में हाथ-पैर बंधा एक अधेड़ बेहोशी की हालत में पड़ा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को होश दिलाया. होश में आने पर पीड़ित ने खुद की पहचान फतेहपुर के गोकुलपुर थरियांव निवासी राजकुमार के रूप में कराई.

नशीला पदार्थ सुंघाकर किया बेहोश
राजकुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर का सामान लेने अपने भतीजे के साथ खागा बाजार गया था. भतीजा सामान लेकर वापस गांव चला गया, जबकि राजकुमार बाकी का सामान लेकर रेलवे की पटरी पकड़कर गांव जा रहा था तभी टेकशरी बुजुर्ग गांव के पास 6 लोगों ने राजकुमार को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. साथ ही सामान व 11 हजार नकदी लूटकर राजकुमार को कौशांबी जिले के नहर के पास छोड़कर फरार हो गए.

अस्पताल में भर्ती अधेड़
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित राजकुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं राजकुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. कौशांबी पुलिस ने राजकुमार के साथ हुई घटना की जानकारी थरियांव पुलिस को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details