कौशाम्बी: जिले में एक विक्षिप्त शख्स कुएं में गिर गया. ग्रामीण जब बकरी चरा रहे थे तो उन्हें कुएं से आवाज आती सुनाई दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल112 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर विक्षिप्त शख्स को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सराय अकिल थाना क्षेत्र का मामला
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के चौपुरवा गांव की है, जहां चौपुरवा गांव के लोग सुबह बकरी चराने के लिए खेत की तरफ गए हुए थे. तभी उन्हें गांव के ही पूर्व प्रधान बलवीर के ट्यूबवेल के पास कुएं से किसी की आवाज सुनाई दी. इस पर ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो एक शख्स कुएं में गिरा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी.