कौशाम्बी:जिले की कोतवाली में गुरुवार सुबह पहुंचे एक मानसिक रोगी युवक ने इंस्पेक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया. थानाध्यक्ष पर हुए हमले को देख दो सिपाही बचाने के लिए दौड़े तो युवक ने उन पर भी हमला किया. हमले में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. शोरगुल होने पर कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ा. इसके बाद सभई घायल पुलिसकर्मियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.
चापड़ से किया हमला
घटना जिला मुख्यालय स्थित मंझनपुर कोतवाली की है. यहां मंझनपुर थाना के थानाध्यक्ष मनीष पांडेय सुबह करीब नौ बजे न्यायालय और बैंक ड्यूटी चेक करने जा रहे थे. उनकी सरकारी गाड़ी कोतवाली के गेट पर 25 वर्षीय एक युवक ने उनकी गाड़ी रोक ली. युवक के हाथ में सादा कागज था. वह अपनी जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कहकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहा था.