उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने थाने में घुसकर तीन पुलिसकर्मियों पर बोला हमला, घायल - कौशाम्बी पुलिस

कौशाम्बी में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर चापड़ से हमला कर दिया. इससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला
पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला

By

Published : Feb 4, 2021, 3:50 PM IST

कौशाम्बी:जिले की कोतवाली में गुरुवार सुबह पहुंचे एक मानसिक रोगी युवक ने इंस्पेक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया. थानाध्यक्ष पर हुए हमले को देख दो सिपाही बचाने के लिए दौड़े तो युवक ने उन पर भी हमला किया. हमले में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. शोरगुल होने पर कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ा. इसके बाद सभई घायल पुलिसकर्मियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.

चापड़ से किया हमला

घटना जिला मुख्यालय स्थित मंझनपुर कोतवाली की है. यहां मंझनपुर थाना के थानाध्यक्ष मनीष पांडेय सुबह करीब नौ बजे न्यायालय और बैंक ड्यूटी चेक करने जा रहे थे. उनकी सरकारी गाड़ी कोतवाली के गेट पर 25 वर्षीय एक युवक ने उनकी गाड़ी रोक ली. युवक के हाथ में सादा कागज था. वह अपनी जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कहकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहा था.

इंस्पेक्टर ने दफ्तर में जाकर लिखित शिकायत करने को कहा तो युवक ने आपा खो दिया. उसने पास में रहे चापड़ से इंस्पेक्टर मनीष पांडेय पर हमला कर दिया. चापड़ इंस्पेक्टर मनीष पांडेय के पैर में लगा और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. सिपाही मनीष कुमार और सुनील ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो युवक ने उन पर भी हमला किया. चापड़ के हमले में सिपाही मनीष के हाथ में और सिपाही सुनील को पेट में चोट लगी.

मानसिक रूप से बीमार है शुभम

घायल सिपाहियों के शोरगुल के बाद पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हमलावर युवक को काबू में किया. युवक की पहचना करारी कोतवाली क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव निवासी शुभम चतुर्वेदी पुत्र निरंजन के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान पता चला कि शुभम मनोरोगी है. जख्मी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details