कौशांबी:जिले में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली. विवाहिता का शव मिलने की सूचना पुलिस और मायके वालों को दी गई. मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मायके पक्ष वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दहेज के लिए हत्या का आरोप
महेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधवा गांव की रहने वाली स्वेता यादव की शादी नवम्बर 2019 में बेलाफतेहपुर गांव के रहने वाले मिथुन यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. स्वेता के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी को विदा करते समय दहेज भी दिया था, लेकिन आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज मिलने को लेकर बेटी को परेशान करने लगे. उसके साथ मार-पीट कर और पैसे लाने का दबाव बनाते रहते थे.