उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

यूपी के कौशांबी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही बेटी की हत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

married woman dead body found
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

By

Published : Jun 28, 2020, 4:49 PM IST

कौशांबी:जिले के मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के जवई गांव की घटना है. एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही बेटी की हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जवई गांव चरवा के रहने वाले कल्लू सिंह ने लॉकडाउन के समय 12 मई को अपनी बेटी रीतू की शादी मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के जवई गांव के आदेश कुमार मौर्या से की थी. मृतका के परिजनों का आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी को परेशान करते थे. इसके कारण वह कुछ दिन पहले ही छोटी बेटी शिवानी को रीतू के साथ रहने के लिए भेजा था.

मृतका की बहन ने दी जानकरी
शिवानी के मुताबिक रविवार की सुबह वह बगल के कमरे में सो रही थी. तभी उसे बहन रीतू के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब वह कमरे में पहुंची तो वहां रीतू के पति आदेश मौर्या ससुर और जेठ मौजूद थे और उसकी बहन का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचित किया. विवाहिता के मौत की जानकारी पर मायके वाले भी मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही बेटी की हत्या की है.

मोहब्बतपुर पंचायत थाना क्षेत्र के जवई गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है. परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
-रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू

ABOUT THE AUTHOR

...view details