उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जागा प्रशासन, कई वाहन सीज

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में खनन विभाग और टास्क फोर्स ने कई ट्रकों और ट्रैक्टरों को सीज किया. बता दें कि जिलाधिकारी को खनन से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर उन्होंने यह कार्रवाई की.

etv bharat
कई वाहन सीज.

By

Published : Jan 7, 2020, 1:20 PM IST

कौशाम्बी:ओवरलोड वाहनों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की. रविवार देर रात कार्रवाई में प्रशासन ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब दर्जनों वाहनों को सीज किया है. ओवरलोड के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. खनन अधिकारी के मुताबिक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती रहती है.

प्रशासन की कार्रवाई में कई वाहन सीज.

टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

  • जिले में ओवरलोड बालू और गिट्टी परिवहन करने वालों के खिलाफ रविवार रात बड़ी कार्रवाई हुई.
  • खनन टास्क फोर्स ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर को सीज किया.
  • टास्क फोर्स की कार्रवाई के बाद ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा है.
  • जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ओवरलोड वाहनों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
  • डीएम ने ओवरलोड वाहनों को खिलाफ कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

टास्क फोर्स टीम में एसडीएम, एआरटीओ और खनन अधिकारी को रखा गया है. इस टीम ने संबंधित थाना की पुलिस के साथ कई जगहों पर अभियान चलाकर कई ट्रक और ट्रैक्टर को सीज किया. इसमें सराय अकील से 8, मंझनपुर में 8 और पश्चिम शरीरा में 3 वाहनों को सीज किया है.

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. रविवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया गया है. ओवरलोड परिवहन के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है. किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा.
-आरपी सिंह, खनन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details