उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: मिनी बस और बोलेरो की टक्कर, कई घायल - मिनी बस और बोलोरो की टक्कर

यूपी के कौशांबी जिले में मिनी बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए.

मिनी बस और बोलोरो की टक्कर
मिनी बस और बोलोरो की टक्कर

By

Published : Oct 27, 2020, 2:23 PM IST

कौशांबी: जनपद में मिनी बस और बोलेरो की आपस मे हुई भिडंत के बाद मिनी बस अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में बस सवार लगभग छह से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कंट्रोल प्रभारी ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सभी घायलों का इलाज़ चल रहा है. ये बस प्रयागराज से आगरा शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी.

प्रयागराज के रहने वाले नरेश कुमार अपने भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने पूरे परिवार के साथ मिनी बस से आगरा जा रहे थे. बस में परिवार के 22 लोग सवार थे. बस जैसे ही नेशनल हाइवे टू गुलामीपुर के पास पहुंची,तभी कानपुर की तरफ से आ रही बोलेरो बस में भिड़ गई.

बोलेरो को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो कर हाइवे किनारे पलट गई, जिसमें चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कंट्रोल प्रभारी ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सभी घायलों का इलाज़ चल रहा है. नरेश के मुताबिक गलत दिशा से आ रही बोलेरो से बस की टक्कर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details