कौशांबी:जिले में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे और फायरिंग हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी के मुताबिक घटना में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
घटना करारी थाना क्षेत्र के बंधुआ गांव की है. जहां बंधुआ गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. खलीक अहमद उर्फ निक्के का आरोप हैं कि विपक्षियों ने उनके घर पर हमला किया था. इस दौरान घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी तोड़ दिया. विरोध करने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारा-पीटा. वहीं, अवैध तमंचे से फायर भी किया. जिसमें 2 लोगों को गोलियां लग गई. वहीं, अन्य कई लोग घायल हो गए. उधर दूसरे पक्ष की फूल कुमारी ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान निक्के पक्ष के लोगों ने उनपर लाठी-डंडे से हमला किया.