कौशांबी: जिले में चार दिन पहले युवक की पीट कर हुई हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीन के एक टुकड़े के लिए मृतक के रिश्तेदारों ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था.
घटना पिपरी थाना क्षेत्र (Pipri police station area) के असरावल कला गाँव(Asrawal Kala Village) की है. 13 फरवरी को बच्चन यादव शहबान ढाबा पर बैठा था. इसी बीच प्रदीप, विमलेश और बाला भी वहाँ आ गए. तीनो आरोपियों ने बच्चन यादव पर लाठी-डंडों से जान लेवा हमला कर दिया. इस हमले से ढाबे पर मौजूद लोग इतने सहम गए कि किसी ने भी बच्चन को बचाने का प्रयास नही किया. वारदात को अंजाम देकर तीनो हमलावर से फरार हो गए. हमलावर के फरार होने के बाद लोगो ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चन यादव की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी.