उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन के लिए की थी युवक की हत्या - up crime news

कौशांबी जिले में चार दिन पहले एक युवक को लाठी- डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि जमीन के टुकड़े के लिए आरोपियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
कौशांबी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,

By

Published : Feb 17, 2022, 11:07 PM IST

कौशांबी: जिले में चार दिन पहले युवक की पीट कर हुई हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीन के एक टुकड़े के लिए मृतक के रिश्तेदारों ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था.

घटना पिपरी थाना क्षेत्र (Pipri police station area) के असरावल कला गाँव(Asrawal Kala Village) की है. 13 फरवरी को बच्चन यादव शहबान ढाबा पर बैठा था. इसी बीच प्रदीप, विमलेश और बाला भी वहाँ आ गए. तीनो आरोपियों ने बच्चन यादव पर लाठी-डंडों से जान लेवा हमला कर दिया. इस हमले से ढाबे पर मौजूद लोग इतने सहम गए कि किसी ने भी बच्चन को बचाने का प्रयास नही किया. वारदात को अंजाम देकर तीनो हमलावर से फरार हो गए. हमलावर के फरार होने के बाद लोगो ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चन यादव की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़े: पूर्व प्रेमिका ने मिलने से किया इंकार तो प्रॉपर्टी डीलर कर ली थी आत्महत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर शेखपुर गाँव के पास से तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेन्स कर हत्याकांड का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखा-पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के मुताबिक 13 फरवरी को हुई घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अभियुक्तों ने जमीन के विवाद को लेकर बच्चन यादव नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या की थी. इस मामले में खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details