उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की सिर कूंचकर हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक वृद्ध का सिर कूंचकर हत्या कर दी गई. पिछले कुछ दिनों से जिले में हो रही हत्याओं से लोगों में भय का माहौल है. वहीं लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा भी देखा जा रहा है.

वृद्ध की सिर कूंच कर हत्या.
वृद्ध की सिर कूंच कर हत्या.

By

Published : Jul 28, 2020, 11:45 AM IST

कौशांबी: जिले में कृषि फार्म की रखवाली कर रहे एक वृद्ध चौकीदार की डंडा और ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई. वृद्ध की हत्या कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर होने से पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा है. चौकीदार की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित करने की बात कही है. दो दिन पहले भी कोखराज थाना के सामने हुए दोहरे हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. लगातार हो रही हत्याओं से लोगों के अंदर पुलिस के प्रति आक्रोश है. वहीं अपराधी पुलिस की नाक के नीचे हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं.

जानकारी देते परिजन व पुलिस अधिकारी.

जिले के सैनी कोतवाली के चक सैनी गांव का रहने वाला सुरेश कृषि फार्म में चौकीदारी करता था. बीती रात खाना खाकर फसल की रखवाली के लिये वह कृषि फार्म चला गया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने वृद्ध का खून से सना शव देखा तो सन्न रह गए. इसकी सूचना लोगों ने सैनी पुलिस को दी. जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सिराथू रामवीर सिंह और फील्ड यूनिट की टीम डॉग स्कॉयड के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया.

पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल ईंट व डंडे को बरामद कर लिया. साथ ही शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बता दें कि इससे दो दिन पहले भी कोखराज थाना के सामने 2 सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है. वहीं चार दिन से हो रही लगातार हत्याओं से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.

वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अपना रटा रटाया बयान मीडिया के सामने देते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने फिर एक बार फिर दावा किया कि वह जल्द से जल्द घटना का खुलासा करेंगे और इसके लिए उन्होंने टीम भी गठित की है. अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक अपराधी पुलिस की नाक के नीचे अपराध को अंजाम देने में सफल रहते हैं और पुलिस कब तक इन पूरे मामले का खुलासा कर पाती है.

इसे भी पढ़ें-राममंदिर भूमि पूजन पर अयोध्या में दिखेगी दीपोत्सव की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details