कौशांबी:उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया. जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दुकानदार पंचर बनाने के बाद टायर में हवा भर रहा था. इस दौरान टायर फटने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर काजी गांव के पास का है. जहां मखदुमपुर काजी गांव के रहने वाले अहमद अली पुत्र कमाल गांव के बाहर नेशनल हाईवे पर पंचर बनाने का काम करते थे. अहमद अली शुक्रवार की सुबह एक ट्रक का पंचर बना रहे थे. पंचर बनाने के बाद वह ट्रक के टायर में हवा भर रहे थे. हवा भरते समय अचानक ट्रक का टायर फट गया और जिसकी चपेट में आने से अहमद अली की मौके पर ही मौत हो गई.