उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: प्रेमी के साथ लापता प्रेमिका के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - पिता

कौशांबी में प्रेमी के साथ लापता किशोरी के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सदमा, पुलिस की सुस्त कार्रवाई और लड़का पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह से मौत हुई है.

प्रदीप गुप्ता एसपी

By

Published : Mar 8, 2019, 5:57 AM IST

कौशांबी: मंझनपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ लापता किशोरी के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि सदमा,पुलिस की सुस्त कार्रवाई और लड़का पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह सेमौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते एसपी प्रदीप गुप्ता.

बता दें कि मंझनपुर थाना क्षेत्र की निवासी किशोरी कोखराज थाना क्षेत्र के युवक के साथ 16 फरवरी को चली गई थी. आरोप है कि किशोरी का परिवार कोखराज और मंझनपुर थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. यहां तक जब पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई तब जाकर कोखराज पुलिस ने 4 मार्च को आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था.

वहीं मौत से आक्रोशित परिजनों ने पिता का शव लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे और आरोपित लड़के पक्ष पर कार्रवाई की मांग की.एसपी प्रदीप ने बताया कि आरोपित लड़का पक्ष पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकद्दमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details