कौशांबी: मंझनपुर थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव में पश्चिम शरीरा का रहने वाला रघुवीर अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था. यहां युवक ने कमरे में बंद कर खुद को आग के हवाले कर लिया, जिससे युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रघुवीर अपनी ही एक रिश्तेदार से एकतरफा प्यार करने लगा था और उसे फोन कर परेशान करता था. जब उसकी महिला रिश्तेदार ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो मंगलवार को रघुवीर उसके घर पहुंचा.
कौशांबी: एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को लगाई आग - खुद को लगाई आग
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में खुद को आग लगा ली. दरअसल युवक अपने रिश्तेदारी में गया था, जहां उसने अपनी महिला रिश्तेदार से मारपीट की. वहीं पुलिस को आता देख युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली.
रघुवीर की महिला रिश्तेदार का आरोप है कि रघुवीर ने घर पहुंचते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपने पति के साथ मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. पुलिस को आता देख युवक ने अपने आपको घर में बन्द कर खुद को आग लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रघुवीर की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सचिदानंद पाठक समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 324