माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल वली के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करती पुलिस कौशांबी: बसपा विधायक राजूपाल की हत्या के आरोपी माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि ने हाल ही में सरेंडर कर दिया था. अब उसके भाई अब्दुल वली पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. अब्दुल वली पर अपने भाई को संरक्षण देने का आरोप है. वह भी फरार चल रहा है. अब पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है. इसके लिए गुरुवार को पुलिस ने उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव का रहने वाला अतीक अहमद का शार्पशूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल वली पर अपने भाई को सरक्षण देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी वली आज तक पुलिस से बचते हुए फरार चल रहा है. फरार आरोपी पर कौशांबी पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. गुरुवार को सरायअकिल पुलिस ने उसके गांव पहुचकर बाकायदा मुनादी कराई और घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कराई. इसके अलावा वली की एक चार पहिया गाड़ी को भी पुलिस ने थाने में खड़ी करा लिया.
माफिया अतीक का शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड का आरोपी कवि 18 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था और उसके घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था. ताबड़तोड़ हुई पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कवि ने हाल ही में सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. उसके भाई वाली पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें वली अभी भी फरार चल रहा है. माना जा रहा है कि कुर्की की कार्रवाई से घबरा कर वली भी पुलिस के सामने जल्द ही सरेंडर कर देगा.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक फरार आरोपी अब्दुल वली पर अपने भाई अब्दुल कवि को संरक्षण देने आदि का मुकदमा दर्ज है. अब्दुल वली वांछित चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह नहीं मिला. इस पर कार्रवाई करते हुए उसके घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. यदि वह जल्द ही पुलिस के सामने समर्पण नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, अब हाईकोर्ट में करेगी अपील