उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच करने पहुंची लखनऊ की फॉरेंसिक टीम - दुष्कर्म जांच के लिये फारेंसिक टीम लखनऊ पहुंची

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 21 सितंबर को हुये गैंगरेप के मामले में लखनऊ की फॉरेंसिक टीम ने गुरूवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि पुलिस ने मामले के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म मामले में जांच करने पहुंची फारेंसिक टीम

By

Published : Sep 26, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:14 PM IST

कौशांबी: जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में 21 सितंबर को हुये गैंगरेप मामले की जांच करने के लिये गुरुवार को लखनऊ की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची. गैंगरेप मामले में पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने के लिये हर एक पहलू की जांच बारीकी से कर रही है.

दुष्कर्म मामले में जांच करने पहुंची फारेंसिक टीम.

इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, नई शिक्षा नीति में संस्कार पर रहेगा जोर

तीसरे आरोपी की हुई गिरफ्तारी
इस बीच कौशांबी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दलित किशोरी से हुए गैंगरेप मामले में फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को सराय अकिल इलाके से अभियुक्त मोहम्मद आकिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दलित किशोरी से हुआ था गैंगरेप
21 सितंबर को सराय अकिल थाना इलाके में एक दलित किशोरी से तीन युवकों ने गैंगरेप का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दूसरा मुख्य अभियुक्त आदिल उर्फ आतंकवादी को एसओजी ने मंगलवार को रावतपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. घटना से जुड़े तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी कर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

गुरूवार को लखनऊ से एक फारेंसिक टीम घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची है. टीम ने मामले से संबंधित कई अहम सबूत भी जुटाये हैं.

गैंगरेप के फरार एक आरोपी मोहम्मद आकिब उर्फ बड़का की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने की है. घटना के बाबत तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस गुरुवार को ही कोर्ट में चार्जसीट भी दाखिल कर रही है. दो तीन दिन बाद अभियुक्तों पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी. फरेंसिक टीम द्वारा कुछ साक्ष्य भी इकट्ठा कर लिये गये हैं. फरेंसिक टीम के निर्देशक से रिक्वेस्ट भी की गई है कि वह जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट पेषित करे.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details