कौशांबी : जनपद में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक तकरीबन 53.60 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी लोकसभा प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.
दरअसल, गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर ने इंद्रजीत के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है. जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार ने गठबंठन और बीजेपी दोनों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
- सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही गठबंधन उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने जनसत्ता दल(लोकतांत्रिक) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबागंज और कुंडा में आम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
- इतना ही नहीं, ऐसा ही आरोप बीजेपी के उम्मीदवार विनोद सोनकर ने भी लगाया है, लेकिन उन्होंने इस आरोप के पीछे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज पर निशाना साधा है.