कौशांबी: हाइटेंशन की चपेट में आए लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में हाइटेंशन की चपेट में आ जाने से निजी लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाइ-वे पर रखकर जाम लगा दिया.
कौशाम्बी: मंझनपुर कोतवाली के रघवापुर में एक निजी लाइनमैन की विजली की तार ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मौत से आक्रोशित लोगों ने कार्यदाई कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी और मुआवजा की मांग करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित ठेकेदार के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है.
जिले में नलकूपों के लिए अलग से बिजली बनाई जा रही है जिसका ठेका हैदराबाद की वीटीएल कंपनी को मिला है.ठेकेदार ने रघवापुर में काम चल रहा है.परिजनों का आरोप है कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के मडुकी निवासी निजी लाइनमैन अमित कुमार (20) को लाइन बनाने के लिए गांव भेजा था जिसके बाद अमित एक खंभे पर चढ़कर तार जोड़ ही रहा था कि अचानक लाइट आ गई और करंट की चपेट में आने से अमित खंभे से नीचे आलू के खेत में गिरा. गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई . मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे लेकिन वहां कोई भी कर्मचारी नहीं पंहुचा , जिससे बौखलाए लोगों ने सिराथू-मंझनपुर के मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसडीएम सिराथू ज्योति मौर्या के मुताबिक बिजली का काम करते समय हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है ,मामले की जांच कराई जा रही है नियमानुसार जो भी मुआवजा का प्रावधान है उपलब्ध कराया जाएगा.