उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: करंट लगने से लाइनमैन की मौत, एक की हालत गंभीर - कौशांबी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत

यूपी के कौशांबी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो लाइनमैन झुलस गए. इस दौरान एक लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

lineman died in kaushambi
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

By

Published : Jun 30, 2020, 6:12 PM IST

कौशांबी: जिले में विद्युत उपकेंद्र में तैनात दो संविदा कर्मी विद्युत ऑपरेटर की लापरवाही का शिकार हो गए. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक संविदा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ जब किसी विद्युत कर्मी की लापरवाही से लाइनमैन की मौत हुई है. इसके पहले भी कई लाइनमैन की मौत हो चुकी है. अधिकारी अब मुआवजा दिए जाने की बात कर रहे हैं.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत
विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाल सिंह बनपुरवा विद्युत उपकेंद्र में कई वर्षों से तैनात थे. बीती रात आंधी, पानी से मकरी बाग फीडर के कनवार के मजरे जोरावरपुर में नीम की डाल टूट कर लाइन पर गिर गई थी. इस वजह से गांव की सप्लाई बाधित हो गई थी. सूचना मिलने पर दो विद्युतकर्मी शटडाउन लेकर लाइन को ठीक करने पहुंचे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइनमैन लाल सिंह बेल्ट लगाए था, जबकि रोशन बिना बेल्ट के ही कार्य कर रहा था. अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई. इस वजह से रोशन को 11 हजार वोल्टेज का झटका लगा और वह पोल से नीचे गिर गया. वहीं बेल्ट लगा होने के कारण लालसिंह विद्युत की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पावर हाउस फोन कर विद्युत सप्लाई बंद कराई. तब तक लाल सिंह की मौत हो चुकी थी. जानकारी होने पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, एसडीओ प्रभात कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे.

लापरवाह विद्युत संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. घायल का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही मृतक लाल सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. सैनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
-राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details