उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली का कहर जारी, 18 की मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जिलों में तेज बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों का इलाज चल रहा है.

etv bharat
आकाशीय बिजली

By

Published : Jul 26, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 10:48 PM IST

कौशांबी/चंदौली/प्रयागराज: प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग जिलों में तेज बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्लपताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली की चपेट से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

इसी कड़ी में कौशांबी मेंअलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग लोग झुलस गए, जिनको ग्रमीणों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव की है, जहां कोरीपुर गांव के रहने वाले अक्षयराज सरोज खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण -पोषण करते हैं. मंगलवार को अक्षयराज सरोज की पत्नी लक्ष्मी देवी खेतों में धान की बेहन काट रही थी, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच तेज आवाज के साथ गिरी अकाशीय बिजली की चपेट में आने से लक्ष्मी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी घटना, मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव की है. जहाँ बिछौरा गांव के रहने वाले नाथन लाल की बीस वर्षीय पुत्री रंजना अपने खेत में मां के साथ धान की बेहन काट रही थी, तभी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रंजना की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, रंजना की मां चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंःजयंत चौधरी ने लिखा कृषि मंत्री को पत्र, CCS NIAM से चौधरी चरण सिंह का नाम न हटाए जाने की मांग

तीसरी घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के भक्तन का पुरवा गांव की है, जहां भक्तन का पुरवा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय राम प्रसाद खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से राम प्रसाद उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, खेत मे काम करते समय तीन की मौत

चंदौली:जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है. आकाशीय बिजली लोगों पर मौत बनकर गिर रही है. इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. खेत में काम करते वक्त तीनों हादसे का शिकार हुए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला गांव के सिवान में काम करते वक्त किशन यादव ( 16 ) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. इससे गंभीर रूप से वह झुलस गया. आसपास मौजूद लोग उसे लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक किशन 11 वीं का छात्र था.

वहीं दूसरी घटना शहाबगंज थाना के केरायगांव की है. गांव निवासी हरिराम ( 38 ) खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा चकिया के परसिया कला गांव निवासी कलुई देवी ( 55 ) धान की रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि, इन दिनों आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में पिछले 4 दिनों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई अन्य लोग झुलस गए.

प्रयागराज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 मरे
प्रयागराज: लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है, जिसमें बारा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में एक महिला की मृत्यु हुई है तथा गौहानी गांव में किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, कोरांव थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हुई है तो मांडा थाना क्षेत्र में पति पत्नी द्वारा धान की रोपाई करते समय आकाशी बिजली की चपेट में आकर पत्नी की मौत हो गई. मेजा थाना क्षेत्र के सिंगपुर तथा बबुरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने दो महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है. गंगा पार क्षेत्र के सराय ममरेज में एक युवती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की खबर आई है. कई अन्य घायल हुए हैं. हंडिया थाना क्षेत्र में बिजली गिरने का मामला सामने आया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरी घटना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मुआवजे की घोषणा की बात सामने आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details