उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन करते पकड़ा गया पट्टेदार, 38 लाख का जुर्माना - कौशांबी ताजा खबरें

पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने यमुना नदी के केवट का पुरवा घाट पर छापामारी कर चार पोकलैंड मशीन और 22 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पट्टेदार दूसरी जगह अवैध तरीके से बालू का खनन करा रहा था. पट्टेदार पर 38 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.

अवैध बालू खनन करते पकड़ा गया पट्टेदार
अवैध बालू खनन करते पकड़ा गया पट्टेदार

By

Published : Apr 28, 2022, 5:16 PM IST

कौशांबी:ज़िले में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने यमुना नदी के केवट का पुरवा घाट पर छापामारी कर चार पोकलैंड मशीन और 22 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पट्टेदार आवंटित भूखंड के बजाए दूसरे स्थान पर अवैध तरीके से बालू का खनन करा रहा था. पट्टेदार पर 38 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.

अवैध बालू खनन करते पकड़ा गया पट्टेदार, 38 लाख का जुर्मना

खनन अधिकारी राम पदारथ सिंह ने डीएम के निर्देश पर एसडीएम चायल, सीओ चायल व सरायअकिल थाना पुलिस के साथ केवट का पुरवा घाट पर छापामारी की. वहां पट्टेदार रविशंकर गुप्ता निवासी दारानगर कड़ा धाम आवंटित भूखंड के बजाए दूसरे भूखंड पर अवैध तरीके से खनन करा रहा था. पैमाइश कराई गई तो सौ मीटर लंबा 25 मीटर चौड़ा तथा 1.5 मीटर गहराई अवैध खनन पाया गया जो लगभग 3750 मीटर घन होता है.

आरोप है कि पट्टेदार ने खनन के लिए पोकलैंड मशीन लगा रखी थी. पट्टेदार पर 38 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मौके से पकड़ी गई छह बाइक, एक ट्रक, चार डंपर, चार पोकलैंड व एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया है. गिरफ्तार हुए सभी 22 लोगों का चालान कर दिया गया है. इनमें कुछ मजदूर, कुछ वाहनों के चालक तो कुछ माफिया के करीबी हैं. खनन अधिकारी राम पदारथ सिंह की तहरीर पर सरायअकिल पुलिस ने आरोपित पट्टेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें-"पापा, बड़े पापा और बाबा ने मां को मार डाला", बीजेपी नेता की बेटियों के आरोप से हड़कंप

इसी घाट पर 19 अप्रैल को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने छापामारी की थी. उस समय भी अवैध खनन पकड़ा गया था और पट्टेदार पर 26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details