कौशांबीः जिला पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में गई तो जनसत्ता दल का एक नेता भिड़ गया. उसने साथियों संग मिलकर जुआ खेलते पकड़े गए अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई. पुलिस टीम ने किसी तरह बचते हुए एक युवक को पकड़ लिया, हालांकि छीनाझपटी में पांच अन्य जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने ले आई हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पइंसा थाना क्षेत्र के घटमापुर गांव में कई दिनों से शाम को जुआरियों की फड़ लग रही थी. सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार और गंगाराम सोनकर समेत छह सिपाही बिना वर्दी गांव पहुंचे. पुलिस ने छह जुआरियों को मौके से पकड़ लिया. पुलिस को देखकर भाग रहे गांव के ही एक जनसत्ता दल के नेता के बेटे समेत दो लोगों को भी पकड़ लिया गया.