उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

kaushambi में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, 4 लोग घायल, फायरिंग भी हुई

कौशांबी में जमीन के विवाद (Land dispute in Kaushambi) में दो पक्षों में ईंट पत्थर के बीच कई राउंड फायरिंग की गई. इस मारपीट में घायल 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया

By

Published : Feb 20, 2023, 11:01 PM IST

पीड़िता और अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया.

कौशांबी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को जमीन के विवाद में 2 पक्षो में जमकर ईंट पत्थर चले. साथ ही एक पक्ष द्वारा कई राउंड तमंचे से फायरिंग से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस मारपीट और पथराव में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

सैनी कोतवाली क्षेत्र के नब्बे गांव में जमीन को लेकर अनिल यादव और सुग्गा यादव के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर अनिल यादव पक्ष और सुग्गा यादव के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है. पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि सोमवार को अनिल यादव शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौच करने लगा. गाली का विरोध करने पर अनिल पक्ष के कई लोग इकट्ठा होकर उसके घर पर लाठी,डंडा और ईट पत्थर से हमला बोल दिया.

इसी दौरान अनिल ने तमंचे से कई राउंड गोली चलाई. पीड़िता ने बताया कि, अनिल यादव ने उसे तमंचा लेकर दौड़ा लिया था. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. साथ ही पीड़िता ने बताया कि आरोपी तीन दिन से मारने के लिए उसका घर घेर रहे हैं. जो कम से कम 25 लोगों को गाज़ियाबाद और दिल्ली से लेकर आए हैं. सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सबका इलाज चल रहा है. गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस बल की तैनात कर दी गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि, सैनी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. इस दौरान चार लोग घायल हुए हैं. एक वीडियो में एक व्यक्ति हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Firozabad Crime News: विदेशी करेंसी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, ब्राजील की महिला का ट्रेन से किया था पर्स चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details