कौशांबीः जिले में तैनात एक महिला आबकारी इंस्पेक्टर पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट में इसकी शिकायत करने पहुंचा, जहां जिलाधिकारी के नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर और उनके पति दबंगई के बल पर उनकी भूमि कब्जा कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क को खाली कराया.
मामला सिराथू तहसील के कादिलपुर गांव का है, जहां गांव के रोड के किनारे एक बेशकीमती जमीन है. गांव के ही रहने वाले रामचंद्र का आरोप है कि कौशांबी जिले में तैनात महिला आबकारी इंस्पेक्टर अर्चना पांडे और उनके पति राकेश पांडे जबरन उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. इस जमीन का मुकदमा उप जिलाधिकारी सिराथू के यहां विचाराधीन है इसके बावजूद आबकारी इंस्पेक्टर अर्चना पांडे और उनके पति दबंगई के बल पर जबरन भूमि पर निर्माण करवाकर कब्जा कर रहे हैं.