कौशांबी: जनपद में घर पर छप्पर डाल रहा मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कौशांबी में मजदूर की करंट लगने से हुई मौत - labour died in manjhanpur village
यूपी के कौशांबी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम रामकिशोर था.
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव की है. गांव में रामकिशोर नाम का एक मजदूर अपने घर पर छप्पर बना रहा था. छप्पर बनाते समय वह हरे बांस को छप्पर में बांधने जा रहे था. बांस अचानक घर के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से छू गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में परिजन 108 एंबुलेंस से घायल रामकिशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रामकिशोर ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.