कौशांबी:जनपद में अपहरण के बाद रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को 4.22 लाख रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया है.
कौशांबी में अपहरण और रेप का आरोपी गिरफ्तार - कौशांबी में अपहरण के बाद रेप
कौशांबी में अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Kidnapping and rape accused arrested in Kaushambi) कर लिया है.
पुलिस ने मामले में बरामद दोनों किशोरियों और उसके पिता को परिजनों को को सौंप दिया है. जिले की मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने 21 दिसंबर को थाने में शिकायती पत्र दिया था. शिकायत में युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी दो नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर बहनों और पिता को किडनैप कर लिया है. किडनैप (Rape after kidnapping in Kaushambi) करने वाला मोहम्मद इस्माइल बिहार के मधुबनी थाना क्षेत्र के बरकोर गांव का रहने वाला है.
परिजनों के अनुसार, आरोपी मोहम्मद इस्माइल ने दोनों बहनों समेत पिता का अपहरण किया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि आरोपी मोहम्मद इस्माइल टेवा गांव के पास खड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंचे टेवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्या और उनके हमराहियों ने घेराबंदी कर आरोपी इस्माइल को लगभग 3 बजे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसके बताए स्थान से दोनों किशोरियों और पिता को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बरामद हुई एक किशोरी ने इस्माइल पर रेप का भी आरोप लगाया है. इस्माइल के पास से 4.22 लाख रुपये नगद, बिना नंबर की बाइक और एक एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायलय में पेश किया. जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंझनपुर थाने में अपरहण का एक मुकदमा आया था, जिसमें पुलिस ने दोनों किशोरियों और उनके पिता को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया गया है.