उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान करने वालों को जनता देगी जवाब: डिप्टी सीएम - उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते. उनका समर्थन करने वाली विपक्षी पार्टियों को जनता जवाब देगी.

keshav prasad maurya reached kaushambi
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jan 27, 2021, 6:00 PM IST

कौशांबी : जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 75 सड़कों का लोकार्पण और 26 सड़कों का शिलान्यास किया. लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस प्रकार किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राष्ट्रीय पर्व का अपमान किया गया है. विपक्षी पार्टियों को उसका जवाब जनता, जनता की अदालत पर देगी क्योंकि किसान कभी तिरंगे का अपमान नहीं कर सकता.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधाा निशाना.

डिप्टी सीएम ने सड़कों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. डिप्टी सीएम के गृह जनपद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. इसके बाद वे जनपद मुख्यालय स्थित डायट मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने कौशांबी जिले की 75 सड़कों का लोकार्पण व 26 सड़कों का शिलान्यास किया. इन सड़कों की कुल कीमत 625.31 करोड़ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 320 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का बाद में शिलान्यास किया जाएगा. लोकार्पण करने वाली सड़कों में सिराथू तहसील की 3, चायल तहसील की 13 और मंझनपुर तहसील की 10 सड़कें शामिल हैं. इसी के साथ शिलान्यास करने वाली सड़कों में सिराथू तहसील की 10, चायल तहसील की 44 और मंझनपुर तहसील की 21 सड़कें शामिल हैं.

सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करते डिप्टी सीएम.

विपक्षियों पर बोला हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई हिंसा पर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस प्रकार दिल्ली में तिरंगे का अपमान किया गया है, ऐसा करने वाले लोग किसान हो नहीं नहीं सकते, वे केवल देश विरोधी ही हो सकते हैं. क्योंकि देश का किसान तिरंगे का अपमान नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के बीते पांच साल, विकास की बाट जोहता कौशांबी का ये गांव

अखिलेश यादव के ट्वीट पर दिया जवाब
अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट कर भाजपा को जिम्मेदार ठहराए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस प्रकार राष्ट्रीय पर्व का अपमान किया गया है, उसको उत्तर प्रदेश की जनता और देश की जनता कभी नहीं भुला सकती. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस प्रकार राष्ट्रीय पर्व का अपमान किया गया है, उसका समर्थन चाहे सपा, बसपा, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी, जो भी करेगा, उसका जवाब जनता की अदालत पर जनता देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details