कौशांबी: सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग के लिए शुक्रवार को कायाकल्प की 3 सदस्यीय टीम कौशांबी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. टीम ने अस्पताल के प्रत्येक शाखा का गहनता से निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने स्टाफ नर्स, वार्डबॉय से परिसर में साफ-सफाई की जानकारी ली. इस दौरान डॉक्टरों ने टीम से अस्पताल में उपकरण न होने की शिकायत की.
जिले के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए एक प्रतिस्पर्धा रखी गई है. इसी क्रम में जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिस सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई जाएंगी, उसे अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.
शुक्रवार को कायाकल्प टीम के तीन सदस्य जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. टीम में इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के डॉ. शक्ति बसु, मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉ. विनोद चौरसिया और डीपीएम प्रयागराज विनोद सिंह शामिल रहे. टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई व व्यवस्थायों का अवलोकन किया.