उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची कायाकल्प की टीम, डॉक्टर बोले अस्पताल में नहीं हैं उपकरण - कायाकल्प की टीम

यूपी के कौशांबी जिला अस्पताल में कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान डॉक्टरों ने टीम से अस्पताल में उपकरण न होने की शिकायत की.

etv bharat
कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

By

Published : Jan 25, 2020, 5:19 AM IST

कौशांबी: सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग के लिए शुक्रवार को कायाकल्प की 3 सदस्यीय टीम कौशांबी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. टीम ने अस्पताल के प्रत्येक शाखा का गहनता से निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने स्टाफ नर्स, वार्डबॉय से परिसर में साफ-सफाई की जानकारी ली. इस दौरान डॉक्टरों ने टीम से अस्पताल में उपकरण न होने की शिकायत की.

कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

जिले के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए एक प्रतिस्पर्धा रखी गई है. इसी क्रम में जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिस सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई जाएंगी, उसे अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

शुक्रवार को कायाकल्प टीम के तीन सदस्य जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. टीम में इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के डॉ. शक्ति बसु, मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉ. विनोद चौरसिया और डीपीएम प्रयागराज विनोद सिंह शामिल रहे. टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई व व्यवस्थायों का अवलोकन किया.

कायाकल्प टीम ने ऑपरेशन थिएटर, प्रसूता वार्ड, जनरल वार्ड, ओपीडी सहित सभी शाखाओं के कर्मचारियों से पूछताछ की. जांच के दौरान जिला अस्पताल के आई सर्जन सुभाष चंद्र यादव ने टीम से अस्पताल में उपकरण न होने की शिकायत की. इस पर टीम ने रिपोर्ट बनाकर सरकार को देने की बात कही. हालांकि जिला अस्पताल के डॉ. कैमरे पर इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

अस्पतालों में प्रतिस्पर्धा और सुधार के लिए यह एक अवार्ड कार्यक्रम रखा गया है. जिसके लिए जिला अस्पताल कौशांबी का निरीक्षण करने आए हैं.
- डॉ. शक्ति वसु, प्रभारी कायाकल्प टीम

जिला अस्पताल में जो जलभराव की गंभीर समस्या है. इसका निरीक्षण किया जा रहा है. मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
-डॉ. विनोद चौरसिया, सदस्य कायाकल्प टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details