उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कौशांबी के जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - शहीद नरेश कुमार मिश्राट

हरियाणा के हिसार में गुरुवार को आर्मी के टैंक को सेना के लोग ले जा रहे थे. तभी सड़क दुर्घटना में टैंक पलट गया. इसमें बैठे सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Etv Bharat
कौशाम्बी जिले का बेटा शहीद

By

Published : Sep 3, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 1:28 PM IST

कौशांबी:हरियाणा के हिसार में गुरुवार को सेना का एक टैंक पलटने से कौशांबी जिले का रहने वाला एक सैनिक शहीद हो गया. सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही शहीद के घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. सैनिक की मौत के बाद उसका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह पैतृक गांव पहुंचा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान नारों से आसमान गूंज उठा.

डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक, सेना के टैंक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कौशांबी जिले के रहने वाले नरेश कुमार मिश्रा शहीद हो गए हैं. उनका पार्थिव शरीर आज लौंगावा गांव में आया हुआ है. जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद के सम्मान में गांव में शहीद स्थल और उनके गांव के अन्य कामों को कराया जाएगा. साथ ही परिवार के लोगों को जो भी उचित मुआवजा होगा वह भी दिलाया जाएगा.

जिले के महेवा घाट थाना अंतर्गत लौगावा गांव निवासी शहीद नरेश कुमार मिश्रा (45) पुत्र राम प्रकाश मिश्रा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. वह 1999 में सेना में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हरियाणा के हिसार में आर्मी के टैंक को सेना के लोग लेकर जा रहे थे. तभी सड़क पर हुई दुर्घटना में टैंक पलट गया. इसमें बैठे सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-करवा चौथ मनाने घर आए सैनिक की सड़क हादसे में मौत

सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा के शहीद हो जाने की खबर सेना के लोगों ने उनके परिजनों को दी. सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर फैल गई. सूचना पाकर गांव पहुंचे मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. शनिवार की भोर में शहीद सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

यह भी पढ़े-कुशीनगर में करंट की चपेट में आने से सैनिक की मौत

Last Updated : Sep 3, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details