कौशांबी:हरियाणा के हिसार में गुरुवार को सेना का एक टैंक पलटने से कौशांबी जिले का रहने वाला एक सैनिक शहीद हो गया. सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही शहीद के घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. सैनिक की मौत के बाद उसका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह पैतृक गांव पहुंचा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान नारों से आसमान गूंज उठा.
डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक, सेना के टैंक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कौशांबी जिले के रहने वाले नरेश कुमार मिश्रा शहीद हो गए हैं. उनका पार्थिव शरीर आज लौंगावा गांव में आया हुआ है. जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद के सम्मान में गांव में शहीद स्थल और उनके गांव के अन्य कामों को कराया जाएगा. साथ ही परिवार के लोगों को जो भी उचित मुआवजा होगा वह भी दिलाया जाएगा.
जिले के महेवा घाट थाना अंतर्गत लौगावा गांव निवासी शहीद नरेश कुमार मिश्रा (45) पुत्र राम प्रकाश मिश्रा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. वह 1999 में सेना में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हरियाणा के हिसार में आर्मी के टैंक को सेना के लोग लेकर जा रहे थे. तभी सड़क पर हुई दुर्घटना में टैंक पलट गया. इसमें बैठे सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.