उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kaushambi की एक सभा में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, वीडियो वायरल होने पर हिन्दू जागरण मंच दर्ज कराया मुकदमा - Kaushambi Video Viral

कौशांबी की चंगाई सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भूत-प्रेत की बाधा दूर करने के नाम पर गरीब लोगों का धर्म परिवर्तन किए जाने का आरोप हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 4:25 PM IST

कौशांबी की चंगाई सभा का वीडियो वायरल होने की घटना के बारे में जानकारी देते एसपी बृजेश श्रीवास्तव.

कौशांबीः कौशांबी जिले में चंगाई सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद हिंदू जागरण मंच के नेताओ ने चंगाई सभा में धर्मान्तरण का आरोप लगाया है. मामला बढ़ता देख ज़िला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव मे काफी दिनों से ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया जाता है. आरोप है कि इसमें भूत-प्रेत की बाधा दूर करने के नाम पर गरीब लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं. इसका विरोध लागतार हिंदूवादी संगठन करता रहा है. रविवार को चंगाई सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू जागरण मंच के नेता अवधेश नारायण शुक्ल ने इस पर लोगों को गुमराह करके धर्मान्तरण का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. मामला बढ़ता देख एसडीएम चायल सीओ के साथ मौके पर पहुंचे और चंगाई सभा को बंद कराया. पिपरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ शयमा कांत को सौंपी गई है.

हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने बताया कि जनपद में काफी दिनों से चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है. ये लोग गरीबों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं और अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. इसके बारे में अधिकारियों को बताया गया है लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है. इस बाबत हम लोग पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे. इसकी वीडियो हम लोगों को लगातार मिल रही थी. हम लोग देखते भी हैं कि इन लोगो का टेंट हर रविवार को लगा रहता है.

हिंदू जागरण मंच के नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में काफी दिनों से हिंदू धर्म के लोगों को बहला - फुसला कर झाड़-फूंक के नाम पर ईसाई बनाने का काम चल रहा था. इस मामले में हमने वीडियो एसपी को दिया है. मामले में इलाहाबाद की ईसाई मिशनरियां हैं जो एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट के मालिक हैं. उनकी यह साजिश है. इन्होंने यहां पूरा पैसा लगाया है. जो लोग ईसाई धर्म स्वीकार करने की बात करते हैं उनको 20 से 25 हजार दिया जा रहा है. यह लोगों को भूत प्रेत के नाम पर इसाई बना रहे हैं. इसकी शिकायत एसपी से की है. इसमें कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच सड़क पर उतर कर विरोध करेगा.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी थाना पिपरी से जांच कराई गई थी. जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के ढेर सारे लोगों को इकट्ठा करके वहां पर एक सभा की जा रही थी. इसमें धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ है. उसके आधार पर आयोजन करने वालों को नोटिस दी गई है और समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें जो भी साक्ष्य मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पुलिस साइबर क्राइम रोकने के लिए कर रही ये काम, 48 अपराधी निशाने पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details