कौशांबीः कौशांबी जिले में चंगाई सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद हिंदू जागरण मंच के नेताओ ने चंगाई सभा में धर्मान्तरण का आरोप लगाया है. मामला बढ़ता देख ज़िला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव मे काफी दिनों से ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया जाता है. आरोप है कि इसमें भूत-प्रेत की बाधा दूर करने के नाम पर गरीब लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं. इसका विरोध लागतार हिंदूवादी संगठन करता रहा है. रविवार को चंगाई सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू जागरण मंच के नेता अवधेश नारायण शुक्ल ने इस पर लोगों को गुमराह करके धर्मान्तरण का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. मामला बढ़ता देख एसडीएम चायल सीओ के साथ मौके पर पहुंचे और चंगाई सभा को बंद कराया. पिपरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ शयमा कांत को सौंपी गई है.
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने बताया कि जनपद में काफी दिनों से चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है. ये लोग गरीबों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं और अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. इसके बारे में अधिकारियों को बताया गया है लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है. इस बाबत हम लोग पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे. इसकी वीडियो हम लोगों को लगातार मिल रही थी. हम लोग देखते भी हैं कि इन लोगो का टेंट हर रविवार को लगा रहता है.