कौशांबी: जिले में 7 अक्टूबर को गोली मारकर की गई पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पत्रकार की हत्या गोकशी के एक मामले में मुखबिरी करने के कारण हुई थी. पुलिस ने मुताबिक आरोपी युवक जेल से छूटने के बाद पूरी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोपी ने मीडिया के सामने गुनाह कबूल करते हुए घटना का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने प्लान के तहत पत्रकार की हत्या की है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
7 अक्टूबर को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मालक मोहिउद्दीनपुर में पत्रकार फराज असलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस पूरे मामले के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की थीं. पुलिस जांच में पता चला कि महगांव के रहने वाले सीबू उर्फ सैफुलहक ने ही फराज असलम की गोली मारकर हत्या की है. इस मामले में 12 अक्टूबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैफुलहक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की पूछताछ की.