कौशांबी:जिले की पुलिस ने एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले एक अभियुक्त को युवक कर किया है. आरोपी युवक एटीएम में लोगों की मदद करने के नाम से उनका एटीएम बदलकर खाते से रुपये निकाल लिया करता था. पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से फ्रॉड के पैसे से खरीदी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है.
जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले केदारनाथ 24 सितंबर को मंझनपुर किसी काम से आए हुए थे. इस दौरान वह एक एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे. पीड़ित के मुताबिक इस दौरान उन्हें एटीएम में कुछ दिक्कतें हुईं. जिस पर वहां खड़े शख्स ने उनकी मदद की. जिसके बाद वह वापस अपने घर चले गए. अगले दिन कई ट्रांजैक्शन होते हुए उनके खाते से 69,600 रुपये निकाल लिए गए. जिस पर पीड़ित ने मंझनपुर थाने में शिकायती पत्र देकर शिकायत किया था. मंझनपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर क्राइम की मदद से जांच शुरू की. जिसमें विकास नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
एटीएम बदलकर करता था फ्रॉड
कौैशांबी: एटीएम बदल कर फ्रॉड करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - कौशाम्बी पुलिस
कौशांबी पुलिस ने एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक मदद के नाम पर लोगों से एटीएम लेता और उनके खाते से रुपये निकाल लेता था. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक एटीएम मशीन के पास लोगों की मदद करने के नाम पर एटीएम पिन जान लिया करता था. इस दौरान वह लोगों को एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने का काम करता था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में एस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
फ्रॉड के रुपयों से खरीदा मोबाइल और बाइक
आरोपी युवक ने लोगों के खाते से निकाले पैसे से मोबाइल और एक बाइक खरीदी हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मजार पर पुलिस ने साइबर क्राइम की मदद से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक लोगों की एटीएम में मदद करने के नाम से उनकी एटीएम बदलकर उनके साथ फ्रॉड करता था. युवक के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.