उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांंबी में स्ट्रांग रूम के भीतर समर्थक के साथ पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, दोनों पुलिस हिरासत में

सिराथू तहसील के एक कॉलेज में नगर पालिका और नगर पंचायतों के बनाए स्ट्रांग रूम में सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव अपने एक समर्थक के साथ पहुंच गए. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

सिराथू तहसील
सिराथू तहसील

By

Published : May 5, 2023, 4:17 PM IST

कौशांबी: जनपद की सिराथू तहसील में शुक्रवार को तब हड़कंप मच गया जब नगर पालिका और नगर पंचायतों के बनाए स्ट्रांग रूम में सपा जिलाध्यक्ष अपने समर्थक के साथ अंदर पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने तुरंत सपा जिलाध्यक्ष समेत 2 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही पुलिस दोनों लोगों को लेकर थाने में पूछताछ कर रही है.

जनपद में मंझनपुर तहसील में आने वाले नगर पालिका व नगर पंचायतों का स्ट्रांग रूम एमवी कन्वेंट स्कूल में बनाया गया है. वहीं, सिराथू तहसील का स्ट्रांग रूम बाबू सिंह इंटर कॉलेज में बनाया गया है जबकि चायल तहसील का स्ट्रांग रूम वीएस मेहता डिग्री कॉलेज भरवारी में बनाया गया है. तीनों स्थानों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है.

शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी को नजरअंदाज करते हुए कौशांबी सपा जिलाध्यक्ष व सिराथू नगर पंचायत से प्रत्याशी दयाशंकर यादव अपने समर्थक आनंद मोहन पटेल के साथ स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गए. सपा जिलाध्यक्ष और उनके साथी को स्ट्रांग रूम के पास देखते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों ही नेताओं को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली आई. यहां दोनों ही लोगों से पूछताछ की गई.

सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सिराथू तहसील का स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. प्रत्याशियों को वहां एक निर्धारित स्थान तक जाने के लिए बताया गया था. जहां से वह निगरानी कर सकते हैं. इसके बावजूद भी सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव अपने एक समर्थक के साथ स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी तीन टीमें

ABOUT THE AUTHOR

...view details