उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी दुष्कर्म मामला: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली - kaushambi molestation case

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दलित किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है.

कौशांबी दुष्कर्म मामले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2019, 7:52 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 8:03 AM IST

कौशांबी: जिले में दलित किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे एक आरोपी से मंगलवार शाम पुलिस से मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी दलित किशोरी के साथ हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी है.

कौशांबी दुष्कर्म मामले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.

कौशांबी दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार -

  • सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई थी.
  • जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
  • एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रावतपुर के पास आने वाला है.
  • मुखबिर की सूचना मिलने के बाद संयुक्त टीम में रावतपुर गांव के पास घेराबंदी की.
  • तभी बाइक से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस द्वारा रोकने पर युवक ने फायरिंग कर दी.
  • अपने बचाव में पुलिस भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें युवक के दोनों पैर में गोली लगते ही बाइक से गिर गया.
  • एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम मोहम्मद आदिल उर्फ छोटका बताया.
  • साथ ही उसने दलित किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की बात कबूली.
  • मुठभेड़ में घायल आरोपी आदिल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आरोपी का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें -कौशाम्बी दुष्कर्म मामलाः बीजेपी विधायक ने की थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग

पुलिस टीमों को सूचना मिली कि आदिल उर्फ छोटका मंगलवार को रावतपुर के पास आने वाला है. वहां पर इसको रोका गया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में इसके दोनों पैरों में गोली लगी है. जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस अभियुक्त पर 25,000 का इनाम भी घोषित है.
- प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 25, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details