कौशांबी: जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार की सुबह नाश्ता करने के बाद 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर डीएम, एसपी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पतला में भर्ती बच्चों का हालचाल जाना.
चायल तहसील क्षेत्र स्थित जानकीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 64 बच्चों को सुबह के नाश्ते में कचौड़ी, दूध और केला दिया गया था. जिसे खाने के बाद 13 बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लगा. स्कूल स्टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी बीएसए कौशांबी को दी. बीएसए की सूचना पर 108 और 102 एंबुलेंस विद्यालय पहुंच गई. जहां बीमारी बच्चों को चायल सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल रेफर कराया. जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें 8 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.