कौशांबी : झूठी शान की खातिर एक मां ने बहू और नाबालिग बेटी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दूसरी बेटी को मार डाला. इसके बाद लाश के कई टुकड़े कर बोरी में भरकर गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया. घटना दो अक्टूबर की है. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. दो आरोपी पकड़े भी गए हैं. युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. उसकी मां को यह बात अच्छी नहीं लगती थी. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.
2 अक्टूबर की रात किया कत्ल :एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां की रहने वाली 16 साल की किशोरी लिखने पढ़ने में बहुत-तेज थी. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह पढ़कर अफसर बनना चाहती थी. गांव के ही रहने वाले एक लड़के से उसका प्रेम संबंध हो गया. यह बात घरवालों को नागवार गुजरी. मां और भाभी ने किशोरी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. बाद में झूठी शान की खातिर मां ने बहू और नाबालिग दूसरी बेटी के साथ मिलकर 2 अक्टूबर की रात को किशोरी को सिर पर डंडे से प्रहार कर बेहोश कर दिया.
शरीर के किए कई टुकड़े :इसके बाद कुल्हाड़ी से काट डाला. उसके शरीर के कई टुकड़े किए. कानून से बचने के लिए उसके शव को एक खेत के पास स्थित कुएं में फेंक दिया. इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने 26 अक्टूबर को शव को सड़े गले हालत में कुएं से बरामद कर लिया. पुलिस ने सोमवार को वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने डंडा और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. मां के साथ उसकी नाबालिग बेटी को भी पकड़ा गया है.