उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनर किलिंग, कुल्हाड़ी से बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर फेंका, गांव के युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग - मां बेटी हत्या पुलिस गिरफ्तार

कौशांबी के मंझनपुर के इलाके में एक युवती की हत्या (kaushambi honor killing) कर दी गई थी. शव कुएं में मिला था. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

kaushambi honor killing
kaushambi honor killing

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 7:08 PM IST

kaushambi honor killing

कौशांबी : झूठी शान की खातिर एक मां ने बहू और नाबालिग बेटी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दूसरी बेटी को मार डाला. इसके बाद लाश के कई टुकड़े कर बोरी में भरकर गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया. घटना दो अक्टूबर की है. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. दो आरोपी पकड़े भी गए हैं. युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. उसकी मां को यह बात अच्छी नहीं लगती थी. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.

2 अक्टूबर की रात किया कत्ल :एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां की रहने वाली 16 साल की किशोरी लिखने पढ़ने में बहुत-तेज थी. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह पढ़कर अफसर बनना चाहती थी. गांव के ही रहने वाले एक लड़के से उसका प्रेम संबंध हो गया. यह बात घरवालों को नागवार गुजरी. मां और भाभी ने किशोरी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. बाद में झूठी शान की खातिर मां ने बहू और नाबालिग दूसरी बेटी के साथ मिलकर 2 अक्टूबर की रात को किशोरी को सिर पर डंडे से प्रहार कर बेहोश कर दिया.

शरीर के किए कई टुकड़े :इसके बाद कुल्हाड़ी से काट डाला. उसके शरीर के कई टुकड़े किए. कानून से बचने के लिए उसके शव को एक खेत के पास स्थित कुएं में फेंक दिया. इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने 26 अक्टूबर को शव को सड़े गले हालत में कुएं से बरामद कर लिया. पुलिस ने सोमवार को वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने डंडा और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. मां के साथ उसकी नाबालिग बेटी को भी पकड़ा गया है.

एक आरोपी फरार :एसपी ने बताया कि दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. उनकी निशानदेही पर डंडा, रक्त रंजित कुल्हाड़ी बरामद की गई है. एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :युवक की बहन ने पहले जताई थी हत्या की आशंका, फिर हुआ बड़ा खुलासा

हापुड़ में प्रेम संबंध से नाराज परिजनों ने इज्जत की खातिर बेटी को जिंदा जलाया, मां-भाई गिरफ्तार

Last Updated : Oct 30, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details