कौशांबी: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें कौशांबी के जिला अस्पताल भेजा गया. जहां जिला अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों का हालचाल लेने के लिए जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का इलाज करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के मुताबिक घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है.
सैनी थाना क्षेत्र के भडेहरी के रहने लोगों ने सोमवार को मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए जाने की तैयारी की. वह लोग गांव के ही चुन्नू सिंह के ट्रैक्टर पर सवार होकर मैहर दर्शन करने के लिए गए हुए थे. यह सभी लोग मंगलवार को मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन करने के बाद वापस चित्रकूट लौट रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास पहुंचा तभी मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने की वजह से एक महिला समेत तीन लोग की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में ब्रजरानी पत्नी दिनेश निवासी मेड़ीपुर धाता फतेहपुर और राजेश पुत्र थेपा पासवान निवासी एकौरा किशुनपुर फतेहपुर, शिवमोहन पुत्र कुंवारे निवासी भडहरी थाना सैनी कौशाम्बी शामिल हैं. वहीं ट्रैक्टर पर सवार 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें कौशांबी जिले के जिला अस्पताल भेज दिया गया. घायल मरीजों के जिला अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे.