कौशांबी:जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. बीएसए कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं जिलाधिकारी के अचानक निरीक्षण का कार्य करने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.
इसे भी पढ़ें :- कौशांबी: बीजेपी विधायक ने कहा बच्चे के ऊपर है दैवीय कृपा, जिसके छूने मात्र से होते है रोग ठीक
जिलाधिकारी पुहंचे बीएसए कार्यालय
शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अचानक निरीक्षण करने के लिये बीएसए कार्यालय पहुंचे जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले कार्यालय के सभी रजिस्टरों को गहनता से चेक किया फिर शासन के चलाए गए कार्यक्रमो को प्राथमिकता स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने बीएसए अरविंद कुमार से मिड डे मील के हालात के बारे में जाना और कार्यालय में एक कर्मचारी के अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम का कहना है कि बीएसए को कमियों को दूर करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया जाएगा. अगर फिर भी सुधर नहीं होती है तो उनके खिलाफ कारर्वाई की जायेगी.
आज बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले केवल एक कर्मचारी बिना कारण बताए अनुपस्थित मिलने पर उसे नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. बिल्डिंग और अभिलेख के रखरखाव में कमी में सुधार के लिये एक मौका दिया गया है. अगर सुधार नहीं हुई तो कार्रवाई की जायेगी.
-मनीष वर्मा, जिलाधिकारी