कौशांबी: जिला जेल में 700 से ज्यादा कैदी व बंदी है। इन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला जेल के बैरक, अस्पताल व अन्य स्थानों को सैनिटाइज कराया गया है. साथ ही बंदियों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया है. जेल को सैनिटाइज किए जाने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जिला जेल पहुंचे कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत कर उनका हाल जाना. बंदियों व कैदियों से मुलाकात पर पहले ही रोक लगा दी गई है. उन्हें किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
कौशांबी: जिला जेल के बैरक व अन्य स्थानों को किया गया सैनिटाइज - Kaushambi district jail today news
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला जेल को सैनीटाइज किया गया है.साथ ही कैदियों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जिला जेल पहुंच कर कैदियों से बातचीत कर उनका हाल जाना.
जिला जेल के बैरक व अन्य स्थानों को किया गया सैनिटाइज
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जेल के बैरक सहित अन्य स्थानों को सैनिटाइज करा दिया गया है. बंदियों व कैदियों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले में लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.