कौशाम्बी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश जारी होते ही ट्रक और अन्य वाहनों से अपने घर को जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोककर उन्हें बस में बैठाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. कौशाम्बी में नेशनल हाइवे-2 पर कानपुर की ओर से आने वाले ट्रक, ट्रेलर और अन्य वाहनों को रोका गया. वाहनों पर सवार कामगारों को नीचे उतारा गया. इसके बाद उन्हें बस में बैठाकर रवाना किया गया.
कौशाम्बी: लॉकडाउन में राहत, प्रवासी मजदूरों को बसों से भेजा गया घर
सीएम योगी ने गैर प्रदेशों से ट्रक और अन्य वाहनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोककर उन्हें बसों से भेजे जाने का आदेश जारी किया है. कौशाम्बी पुलिस ने ऐसे ही लोगों को बसोंं के जरिए उनके घर तक पहुंचाया.
ट्रक, ट्रेलर, टैंकर और अन्य वाहनों पर सवार होकर श्रमिक अपने बीबी, बच्चों समेत सबकी जान जोखिम में डालकर निकल पड़े हैं. जिला प्रशासन ने ऐसे कामगारों को बस के जरिये उनके गृह जनपद भेजे जाने की बात कहकर सभी को बॉर्डर पर रोक लिया.
कौशाम्बी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बसों की व्यवस्था कर वहां उतारे गए कामगारों को भोजन के पैकेट वितरित कर उनके गंतव्य को रवाना किया. इन कामगारों में कोई महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली तो कोई पंजाब से चला आ रहा था. इस दौरान बसों से अपने घर के लिए रवाना हुए मजदूरों के चहरे पर सुकून के भाव नजर आए.