कौशाम्बी :जिले के करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव में मंगलवार काे दूध विक्रेता की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 2 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आराेपी अभी फरार चल रहा है. एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा है. आराेपी पड़ाेसी गांव की लड़की से एकतरफा प्रेम करता था. दूध विक्रेता इसका विराेध करता था. इसी के कारण उसने साथियाें के साथ मिलकर वारदात काे अंजाम दिया था.
बलराम सिंह हत्याकांड का खुलासा, एकतरफा प्यार का विराेध करने पर सोनू ने साथियों के साथ गाेली मारकर की थी हत्या - एकतरफा प्यार में हत्या
कौशाम्बी के करारी इलाके में गाेली मारकर दूध विक्रेता की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है.
घटना करारी क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव की है. गांव के बलराम सिंह यादव (50) पुत्र राजाराम यादव दूध बेचने का काम करते थे. मंगलवार की रात वह दूध बेचकर घर लौट रहे थे. इस दौरान अचानक बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर ही गिर पड़े और तड़पने लगे. गांव के बाहर हुई फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
रविवार को मंझनपुर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक गांव का ही रहने वाला सोनू पड़ोस के गांव की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लड़की सोनू का विराेध करती थी. इसके बावजूद सोनू नहीं मानता था. बलराम लड़की के परिवार वालों का करीबी था. इसलिए परिवार वालों ने उसे लड़के को मना करने के लिए बोला था. बलराम ने कई बार साेनू काे फोन करने के लिए डाटा था. इस बात से खुन्नस खाकर सोनू ने उसकी हत्या का प्लान बनाया.
सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक 24 जनवरी किसान को सोनू अपने दोस्त विनोद यादव और मनीष कौसर के साथ मिलकर करारी में बिरयानी खाई और शराब पी. इसके बाद तीनों दूधिया बलराम यादव की हत्या के लिए निकल गए. गांव के बाहर पहुंचकर सोनू ने बलराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने विनोद यादव और मनीष कौसर को करारी के निवारी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किया है. घटना का मुख्य आरोपी सोनू यादव पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने सोनू के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.