कौशांबी: जनपद में सोमवार (22 अगस्त) की देर रात आर्थिक तंगी और घरेलू कलह से परेशान होकर पत्नी ने फांसी लगाकर (Kaushambi couple commits suicide) खुदकुशी कर ली और पति ने जहरीला पर्दाथ खा लिया. पति की हालत अभी गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पति अस्पताल में भर्ती है.
कौशांबी में आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत - kaushambi couple commits suicide wife death
कौशांबी में आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने (kaushambi couple commits suicide wife death) आत्महत्या की कोशिश की. इसमें पत्नी की मौत हो गई और पति की हालत नाजुक है.
![कौशांबी में आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16172185-thumbnail-3x2-images.jpg)
कड़ाधाम थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में सोमवार को पति-पत्नी में विवाद हो गया. उसके बाद गुस्से में रीना (32 वर्ष) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. (kaushambi couple commits suicide wife death) और पति गोलू (35) ने भी बाद में जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, पड़ोसियों ने एंबुलेंस की मदद से गोलू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद घटना की सूचना की पुलिस को दी. सिराथू सीओ केजी सिंह ने बताया कि मामले में महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने बताया कि, आर्थिक तंगी की वजह से पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होता रहता था. विवाद के चलते घरेलू तनाव बढ़ता गया. इससे परेशान होकर महिला ने फांसी लगा ली, जिसके बाद उसके पति गोलू ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गोलू को तड़पता देख पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद सैनी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दे दी.
यह भी पढ़ें:बंधक बनाकर 60 साल की साध्वी से रेप, आरोपी गिरफ्तार