कौशांबी : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए केवल जिला अस्पताल में 100 बेड का एक वार्ड बनाया गया है. यहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जाता है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इन मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसलिए सामान्य बीमार मरीजों को यहां रखा जा रहा है.
मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा जिले में 24 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई थी. कांग्रेस नेता वेद पांडेय का आरोप है कि इन 24 वेंटिलेटर में से 15 वेंटिलेटर प्रयागराज के एक निजी अस्पताल को दे दिए गए. इस पर जिले के सीएमओ का कहना है कि उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर 15 वेंटिलेटर को प्रयागराज की यूनाइटेड मिडसिटी अस्पताल को दिया है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि अब निजी अस्पताल के संचालक मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कोषाध्यक्ष वेद पांडेय ने इस बात का विरोध सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर जताया है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि जिले में कोविड वार्ड बना है. एल-2 में मरीजों को भर्ती किया जाता है. यहां यदि किसी मरीज की स्थित गंभीर होती है तो उसे सीधे प्रयागराज रेफर कर दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग में सभी सुविधाएं हैं. इसके बाद भी इस प्रकार के कृत्य से जिले के लोगों की मौत हो रही है.
वेंटिलेटर प्रयागराज के निजी अस्पताल को देने का विरोध