काशांबी:अतीक गैंग के शातिर बदमाश व शूटर अब्दुल कवि को बुधवार को कौशांबी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. पुलिस शातिर शूटर को लखनऊ जेल से कौशांबी वारंट बी तामील कराने लाई थी. शूटर पर पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकाए जाने का मुकदमे दर्ज हुआ था. 18 साल से फरार शूटर को 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद होकर जेल गया था.
माफिया अतीक अहमद गैंग का शातिर शूटर अब्दुल कवि निवासी भकंदा थाना सराय अकिल का रहने वाला है. साल 2005 में प्रयागराज शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में नाम सामने आया था. धूमनगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायक हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी. इसके बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई ने लखनऊ में मामले की सुनवाई शुरू की.
अदालत की कार्यवाही के बीच अतीक गैंग का शातिर शूटर अब्दुल कवि लगातार 18 साल से फरार चल रहा था. पुलिस उसे खोजने की काफी कोशिश की. वह दस्तावेजों में हेरफेर कर खुद को पारिवारिक जनों के जरिये लापता दिखाता रहा. साल 2020 मे अब्दुल कवि ने पूर्व विधायक राजू पाल के गवाह चकपिनहा थाना सराय अकिल निवासी ओम प्रकाश पाल को गवाही देने से मना करने, धमकाने एवं जानलेवा हमले के मामले में प्रकाश में आ गया. लेकिन पुलिस और थाने से मिली भगत से वह हर बार बचकर निकलता रहा.