कौशांबी: जिले में सड़क हादसे हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. यहां पावर हाउस में तैनात जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार गुरुवार को देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायल जूनियर इंजीनियर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. सुनील कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
- घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव के पास की है.
- यहां घाटमपुर पावर हाउस में तैनात जेई सुनील कुमार देर शाम बाइक पर पावर हाउस से सैनी जा रहे थे.
- जब वह कैमा गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी.
- ऑटो की टक्कर लगने से बाइक सवार जेई सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
- आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार की मौत की सूचना जैसे ही विभाग के लोगों को हुई. वह लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.