कौशाम्बी: जिले के महेवाघाट स्थित यमुना नदी की तट पर हो रहा रामकथा का आयोजन विवादों में घिर गया है. जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष व गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने कथावाचक मोरारी बापू व आयोजकों पर बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि कथा वाचक मोरारी बापू ने रविवार को ढेकहा गांव में देर शाम महिलाओं बच्चों और पुरुषों को बीजेपी के स्टीकर लगी साड़ी, शर्ट के कपडे व रुपये बांटे हैं.
गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज के मुताबिक पहले तो जिला प्रशासन को इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है और उन्हीं के द्वारा बाबा जी भेजे गए हैं, जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. उनके लोगों ने बताया है और वीडिओ भी उन्हें भेजा है कि बीजेपी का टैग लगी साड़ियां बांटी जा रही है और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से मांग है कि ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाईं जानी चाहिए.