कौशांबी:जिले में आईटीआई की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजनों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मामले की तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
kanpur News: आईटीआई की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर खाया जहरीला पदार्थ - कानपुर में आईटीआई की छात्रा से छेड़खानी
कौशांबी में लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. यहां छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आईआईटी की छात्रा ने बताया कि वह बुधवार को साइकिल से मंझनपुर स्थित अपने कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. जिसके बाद छात्रा बृहस्पतिवार को कॉलेज नहीं गई और घर पर ही गुमसुम थी. लेकिन शाम को छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ते देख परिजनों ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत में सुधार होने पर छात्रा ने जो बताया वह सुनकर सभी सन्न रह गया.
छात्रा ने बताया की दो बाइक सवार युवक पहले से झाड़ी में छिपे थे, जब साइकिल से वह वहां पहुंची तो अचानक से सामने आ गए. छेड़खानी करते हुए गाली गलौज करने लगे. कहा कि तुम बहुत बोलती हो. इस दौरान जैसे-तैसे लड़की मौके से भागी, तो युवकों ने कहा कि आज तो चली जाओ कल बताते है. इससे पहले भी युवको ने 14 जनवरी को छात्रा के साथ छेड़खानी कर चुके थे. इसी डिप्रेशन में छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, इस संबंध में सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Army officers daughter dies : दो महीने बाद भी नहीं सुलझा सैन्य अधिकारी की बेटी की मौत का केस, सवालों के घेरे में पुलिस