कौशांबीः जिले में शुक्रवार को भरवारी बिजली थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर संविदा कर्मचारी की बाइक तोड़ने का आरोप लगा है. संविदा कर्मचारियों का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्रता की. इससे नाराज भरवारी, अश्वा और सैंता पावर में तैनात करीब 35-40 कर्मचारी भरवारी पावर हाउस में इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उन्होंने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही संविदाकर्मी से माफी मांगने को भी कहा.
संविदा कर्मचारियों के अनुसार, चायल तहसील के भरवारी पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी प्रमोद पाल अड़हरा का रहने वाला है. शुक्रवार सुबह उसने अपनी बाइक भरवारी पावर हाउस के गेट के अंदर खड़ी कर रखी थी. इतने में इंस्पेक्टर लालजी सिंह भी पावर हाउस पहुंचे और गेट के पास खड़ी बाइक देखकर अपना आपा खो बैठे. उन्होंने संविदा कर्मचारी की बाइक में तोड़फोड़ की. सूचना पर संविदा कर्मचारी प्रमोद पाल पहुंचा तो इंस्पेक्टर उससे गाली-गलौच करने लगा.